UP Election 2022: उरई में लोगों ने सपा प्रत्याशी का अनोखे तरह से किया स्वागत

जालौन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव प्रचार के दौरान उरई विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के स्वागत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें ग्रामीणों ने टमाटर से तुलादान कर अपने प्रत्याशी का स्वागत कर रहे हैं। बता दें, सपा के प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा जब चुनावी भ्रमण पर निकले …
जालौन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव प्रचार के दौरान उरई विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के स्वागत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें ग्रामीणों ने टमाटर से तुलादान कर अपने प्रत्याशी का स्वागत कर रहे हैं।
बता दें, सपा के प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा जब चुनावी भ्रमण पर निकले तो उन्होंने अपनी विधानसभा में आने वाले कई गांवों में जाकर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए वोट मांगे। इसी में जब लोगों का प्यार उमड़ा तो उन्होंने अपने नेता जी का स्वागत किया और उन्हें तराजू पर बैठाकर टमाटरों से उनका तुला दान किया।