उन्नाव: कार और ट्राला की टक्कर में घायल सकरन थाना प्रभारी की उपचार के दौरान मौत

शुक्लागंज /उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र की जाजमऊ चौकी के निकट एक कार और ट्राला में टक्कर हो गई । जिसमें कार सवार सकरन थाना प्रभारी व कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कानपुर के नर्सिगहोम में भर्ती …
शुक्लागंज /उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र की जाजमऊ चौकी के निकट एक कार और ट्राला में टक्कर हो गई । जिसमें कार सवार सकरन थाना प्रभारी व कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कानपुर के नर्सिगहोम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सकरन कोतवाली प्रभारी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सीतापुर जनपद के सकरन थाना प्रभारी मनीष सिंह अपनी ब्रेजा कार से कोर्ट में साक्ष्य देनें झांसी जा रहे थे। तभी लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर कोतवाली गंगाघाट की जाजमऊ चौकी से पहले उनकी ब्रेजा कार यूपी 32 जे वाई 6940 ट्राला नम्बर यूपी 52 एटी 6494 से टकरा गई। जिसमें कार में सवार मनीष व कार चला रहे कांस्टेबल प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अखिलेश चन्द्र पाण्डेय ने दोनों को उपचार के लिए गोविंद नगर कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान सकरन थाना प्रभारी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-शाहरूख ने पूरी की फैंस की मुराद , #SRKDAY इवेंट में ‘छैय्या छैय्या’ गाने पर किया जबरदस्त डांस