उन्नाव: अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा (45) फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी का निधन लगभग 12 वर्ष पूर्व हो गया था। वह अपने पुत्र अनूप व राजेश के साथ रहकर खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अनूप व राजेश बीते शनिवार …
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा (45) फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी का निधन लगभग 12 वर्ष पूर्व हो गया था। वह अपने पुत्र अनूप व राजेश के साथ रहकर खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
अनूप व राजेश बीते शनिवार को अपनी बुआ के घर गए थे। घर में केवल राजेंद्र ही रह गए थे। वह शनिवार शाम गांव के ही लोगों से मिलजुल कर देर शाम अपने घर लेटने चला गया था। सुबह देर तक ना उठने पर कुछ लोगों ने पीछे से झांक कर देखा तो राजेंद्र का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे लटक रहा था।
इसकी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अनूप ने पिता का शव को लटकते देख बेसुद हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा है।