उन्नाव: गेहूं क्रय केंद्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, दिये यह निर्देश

नवाबगंज/उन्नाव। डीएम व एसपी ने कस्बा स्थित गेहूं क्रय केन्द्र पर शुक्रवार को गेहू खरीद की हकीकत को परखा। इस दौरान केंन्द्र पर मौजूद भौली के किसान को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये की किसी भी किसान को वापस न किया जाये। आने वाले किसानों को सुविधा दें और सभी …
नवाबगंज/उन्नाव। डीएम व एसपी ने कस्बा स्थित गेहूं क्रय केन्द्र पर शुक्रवार को गेहू खरीद की हकीकत को परखा। इस दौरान केंन्द्र पर मौजूद भौली के किसान को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये की किसी भी किसान को वापस न किया जाये। आने वाले किसानों को सुविधा दें और सभी लोगो का गेंहूं खरीदे।
गेंहूं केन्द्र पर पंहुचे डीएम रवीन्द्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने क्रय केंन्द्र पर मौजूद भौली गांव के निवासी किसान उमेश सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। तथा केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। किसान ने बताया कि बानगी के तौर पर 20 कुन्तल गेंहू की बिकवाली की गई है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के साथ सहुलियते बरती जाये और साथ ही सभी किसानों का गेंहूं खरीदा जाए। केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया की अभी तक 151 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है, कंेन्द्र पर 7 हजार बोरे उपलब्ध है। जो भी किसान आयेगें उनका गेंहू खरीदा जायेगा। बताया कि अभी दिक्कते है बाजार में दाम ज्यादा है और केन्द्र पर कम इसलिये अभी किसान नही आ रहे है। जैसे ही दाम बाजार में कम हो जायेगें किसान आने लगेगें।
वहीं नगर के मंडी यार्ड स्थित पीसीएफ सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर शुक्रवार सुबह गेहूं खरीद की बोहनी हुई। केंद्र पर मात्र 15 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। इसी प्रकार मंडी यार्ड में ही स्थित विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर मात्र 5 कुंतल गेहूं खरीदा गया। नगर के जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति, सहकारी संघ, साधन सहकारी समिति जसरा मारूफपुर तथा ग्राम माढापुर और साईपुर सगौडा स्थित सहकारी समिति क्रय केंद्रों पर एक गेहूं के एक दाना की भी बोहनी नहीं हुई है। इस दौरान विधायक श्रीकांत कटियार के साथ क्रय केंद्र प्रभारी बालेश कन्नौजिया के अलावा विनोद सिंह, संदीप बाजपेई, गोविंद पांडेय, अतुल मिश्रा व जयपाल पटेल समेत किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रामपुर: रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार मामा-भांजे की मौत