उन्नाव: पूर्व बार अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज अधिवक्ताओं ने की ये मांग

उन्नाव: पूर्व बार अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज अधिवक्ताओं ने की ये मांग

उन्नाव। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर मुकदमा लिखे जाने के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश पनपता दिख रहा है। जमीन विवाद में एक पक्षीय पुलिसिया कार्यवाही के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कई आरोप लगाए। वहीं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी ने डीएम व एसपी से मिलकर न्याय किये …

उन्नाव। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर मुकदमा लिखे जाने के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश पनपता दिख रहा है। जमीन विवाद में एक पक्षीय पुलिसिया कार्यवाही के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कई आरोप लगाए। वहीं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी ने डीएम व एसपी से मिलकर न्याय किये जाने की मांग की है।

बता दे कि बीते तीन अक्टूबर को गंगाघाट कोतवाली में बार के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी समेत आठ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अधिवक्ता नरेंद्र अवस्थी ने पुलिसिया कार्य शैली पर बिना जांच किए कार्यवाही करने का आरोप लगया है। इतना ही नहीं, नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि जमीन के विवाद में पैरवी करने के क्रम में यह कार्यवाही पुलिस द्वारा इनाम में दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि सत्ता जनप्रतिनिधि के संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं के इशारे पर पूर्व बार अध्यक्ष नरेन्द्र अवस्थी ने गंगाघाट में दर्ज मुकदमे की दी गई तहरीर के वक्त वह अपने घर पर थे।

उनके पास सीडीआर भी उपलब्ध है। घटना के समय घर पर मौजूद थे, इस बात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल लोकेशन में की जा सकती है। बार के पूर्व महामंत्री सुशील शुक्ला ने बताया कि स्थानीय पुलिस विवेचक नरेंद्र अवस्थी पर फर्जी दबाव बनाने के लिये विपक्षियों ने प्लान के साथ मुकदमा दर्ज कराया है। अभी तक निष्पक्ष विवेचना भी नही की गई। इतना हीं नहीं मुकदमा भी कई धाराओं में लिख दिया गया।