Video: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले- जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर …
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं।
Speaking at the inauguration of the 6th All India Prison Duty Meet in Ahmedabad. Watch live! https://t.co/G3DShxh1Gx
— Amit Shah (@AmitShah) September 4, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है। जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है। दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : Eat Right Campus: एक नंबर है UP की ये जेल, मिलता है 5 स्टार रेटिंग वाला भरपेट खाना