अयोध्या में सड़क पर उतरे बेरोजगार, ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन

अयोध्या में सड़क पर उतरे बेरोजगार, ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन

अयोध्या। अयोध्या में बुधवार को बेरोजगारों के सब्र का बांध टूट गया। अचानक देर शाम नाका बाईपास पर हजारों की संख्या में रैली निकाली और ताली- थाली बजाकर योगी सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान भारी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं, जो योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रही थीं। शिक्षक भर्ती …

अयोध्या। अयोध्या में बुधवार को बेरोजगारों के सब्र का बांध टूट गया। अचानक देर शाम नाका बाईपास पर हजारों की संख्या में रैली निकाली और ताली- थाली बजाकर योगी सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान भारी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं, जो योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रही थीं। शिक्षक भर्ती को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद करते हुए बेरोजगारों ने नाका चौराहा जाम कर दिया। काफी देर तक जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तकरीबन 2500 बेरोजगार प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

बेरोजगार युवकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार नौकरी नहीं देना चाह रही है। फॉर्म भरवाकर चुनाव के लिए सिर्फ पैसे इकट्ठे करने का काम कर रही है। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती 97000 पदों की मांग को लेकर भी प्रदर्शन करते हुए युवाआें ने नारेबाजी की ‘एक दो तीन चार, शिक्षक भर्ती दे सरकार’। देर शाम सात बजे रायबरेली रोड पर बेरोजगार युवक एकत्रित होना शुरू हो गए। धीरे-धीरे हजारों की संख्या में पहुंचे बेरोजगारों ने ताली और थाली बजाकर रैली निकाल दी।

इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल रहीं। सभी ने प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा। नारेबाजी करते हुए युवक कह रहे थे कि सरकार ने नौकरी न देकर खिलवाड़ किया है, जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा। भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। देर तक मान-मनौव्वल का सिलसिला जारी रहा। काफी समझाने के बाद युवाओं को शांत कराया जा सका।

देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल

बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जो बेरोजगार रैली में नहीं पहुंच पाए थे, वे सोशल मीडिया पर ही पोस्ट को शेयर करके अपनी भागीदारी जता रहे थे। फेसबुक, वाट्सएप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर लोग सरकार के प्रति चुटीले कमेंट भी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:-इमरान खान की पार्टी ने निर्वाचन आयोग से विदेशों से मिले चंदे की जानकारी छुपाने की कोशिश की: रिपोर्ट