कहीं देखा है देशभक्ति का ऐसा जज्बा! आंख के अंदर बनाया तिरंगा, देखिए तस्वीरें

कहीं देखा है देशभक्ति का ऐसा जज्बा! आंख के अंदर बनाया तिरंगा, देखिए तस्वीरें

कोयंबटूर। कोयंबटूर (तमिलनाडु) के एक मिनिएचर आर्टिस्ट यूएमटी राजा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपनी आंख के अंदर तिरंगा बनाकर उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। राजा ने पहले तिरंगे को चिकन के अंडे की सफेदी पर मौजूद बहुत पतली परत पर पेंट किया। इसके बाद उन्होंने इसे अपनी आंख के सफेद हिस्से पर …

कोयंबटूर। कोयंबटूर (तमिलनाडु) के एक मिनिएचर आर्टिस्ट यूएमटी राजा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपनी आंख के अंदर तिरंगा बनाकर उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। राजा ने पहले तिरंगे को चिकन के अंडे की सफेदी पर मौजूद बहुत पतली परत पर पेंट किया। इसके बाद उन्होंने इसे अपनी आंख के सफेद हिस्से पर चिपका दिया।

देश आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है, जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ नाम दिया गया है। इस खास मौके पर भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर नागरिक से 13 से 15 अगस्त के बीच घर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया। ऐसे में बाजार से लेकर ट्रैफिक सिग्नल्स तक ‘तिरंगामय’ हो चुके हैं। जहां भी आपकी नजर जा रही होगी, वहां एक न एक तिरंगा तो लहराता हुआ दिख ही रहा होगा। अब ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर एक आर्टिस्ट ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

कोयंबटूर (तमिलनाडु) के 52 वर्षीय यूएमटी राजा एक मिनिएचर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले अपनी आंख के अंदर तिरंगा बनाकर जब उसकी तस्वीरें साझा की, तो मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया। बता दें, राजा ने सबसे पहले तिरंगे को चिकन के अंडे की सफेदी पर मौजूद बहुत पतली परत पर पेंट किया और फिर उसे अपनी आंख के सफेद वाले हिस्से पर लगभग 20 मिनट तक चिपकाए रखा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि को अपनी आंखों की तरह प्रोटेक्ट करना चाहिए।

राजा ने रविवार को अपनी बेटी (आंखों की डॉक्टर) की निगरानी में तिरंगा पेंट कर अपनी आंख में चिपकाया था। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वे बिना किसी विशेषज्ञ की निगारानी के यह प्रयास ना करें। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि ऐसा करने से पहले उन्होंने अंडे की सफेदी की परत के बारे में अध्ययन किया और इसकी पुष्टी की उससे आंख पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर पेंट आंख के फैल जाया या फिर कॉर्निया के पास चला जाता, तो वह काफी घातक हो सकता था।

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन स्पेशल: Dating App पर बनाई बहन, लिखी ये भावुक कर देने वाली बात

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: पूर्णागिरी जाने के लिए निकला शाहजहांपुर का परिवार, रास्ते में पलट गई मैजिक...कई घायल
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान लिए चुनाव प्रचार थमा, 7 मई को 94 सीटों पर होनी है वोटिंग
Etawah: सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- स्वार्थ के परिवार और मोदी परिवार के बीच हो रहा चुनावी मुकाबला...
शाहजहांपुर: महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री से जालसाज ने हड़पे 1.61 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज  
लखीमपुर खीरी: जिले के छह केंद्रों पर हुई NEET की प्रवेश परीक्षा, अनुपस्थित रहे 100 परीक्षार्थी
गैर जनपद से आ रहे वाहनों की बारीकी से करें जांच : व्यय प्रेक्षक