पुंछ में सेना के जवान पर हमला करने के आरोप में दो शख्स गिरफ्तार
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में छुट्टी पर अपने घर आए सेना के एक जवान पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुंछ के दर्रा गांव के गगनदीप सिंह और जम्मू में पिंड-चथा के सिमरनजीत सिंह को मामले की जांच …
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में छुट्टी पर अपने घर आए सेना के एक जवान पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुंछ के दर्रा गांव के गगनदीप सिंह और जम्मू में पिंड-चथा के सिमरनजीत सिंह को मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों मुख्य आरोपी हैं।
अधिकारी के मुताबिक, सेना के जवान पर चार मई को पुंछ शहर में उसके घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया था, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने बताया कि पुंछ पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भारतीय शस्त्र कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज किए गए। अधिकारी के अनुसार, विशेष दल गठित किए गए और दोनों मुख्य आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। हमले में इस्तेमाल हथियार और वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें-
कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं