एकनाथ शिंदे के समर्थक दो नेता हुए शिवसेना से निष्कासित

एकनाथ शिंदे के समर्थक दो नेता हुए शिवसेना से निष्कासित

ठाणे। ठाणे की पूर्व महापौर और जिले में शिवसेना की समन्वयक मीनाक्षी शिंदे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एकनाथ शिंदे पार्टी से बगावत कर चुके हैं। पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने …

ठाणे। ठाणे की पूर्व महापौर और जिले में शिवसेना की समन्वयक मीनाक्षी शिंदे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एकनाथ शिंदे पार्टी से बगावत कर चुके हैं। पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर मीनाक्षी को निष्कासित किया गया।

इससे पहले, ठाणे के एक अन्य पूर्व महापौर नरेश म्हास्के और राहुल लोंदे को पार्टी से निकाला जा चुका है। यह सभी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में सक्रियता से रैलियों में भाग ले रहे थे। एक अन्य घटनाक्रम में, शिवसेना के डोम्बिवली इलाके में स्थित शिवसेना कार्यालय से एकनाथ शिंदे और उनके बेटे व लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे की तस्वीरें हटा दी गई है।

ये भी पढ़े –बेचे जाओ पार्टी’ सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को संपूर्ण रूप से बेचना चाहती है: कांग्रेस

ताजा समाचार

Kanpur Dehat: मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठता देख स्टेश मास्टर ने रुकवाई ट्रेन...इतने घंटे तक डीएफसी के अप लाइन का यातायात बाधित
Hamirpur Accident: झाड़-फूंक कराकर लौटते समय बाइक असंतुलित होकर गहरे खड्ड में जा घुसी...एक की मौत, एक घायल
केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा
बरेली: पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजर्ग भी कर रहे मतदान
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.12 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 42.97 तो बरेली में 34.93 प्रतिशत हुई वोटिंग
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.92 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग