नोएडा: पानी की टंकी में मिला महिला का शव, हत्या का संदेह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय में पुलिस ने पानी की टंकी से एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को ईकोटेक-प्रथम थाना क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय में स्थित कर्मचारी आवास परिसर से शव मिला। मृत महिला की पहचान विश्वविद्यालय के कर्मचारी कपिल की पत्नी कौशल (25) के रूप में हुई है। 

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) शिव हरि मीणा ने बताया कि घटना के बाद से कपिल और उसकी मां फरार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन कपिल और कौशल का झगड़ा हुआ था। उसके बाद सोमवार को कपिल और उसकी मां घर का दरवाजा बंद करके चले गए।’’ 

मीणा ने बताया कि दोनों की तलाश में पुलिस की दो टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अंदेशा है कि संभवत: महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।  

ये भी पढ़ें -  CM योगी का रामगोपाल यादव पर पलटवार, कहा-आस्था का सम्मान नहीं करती है SP, ये हैं आतंकवाद के समर्थक 

संबंधित समाचार