सपा प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी, बोले-स्वयंभू लोगों से घिरे हैं अखिलेश यादव 

सपा प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी, बोले-स्वयंभू लोगों से घिरे हैं अखिलेश यादव 

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव स्वयंभू नवरत्नों से घिरे रहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में विचारधारा वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि अखिलेश जमीनी कार्यकर्ताओं से दूर होते जा रहे हैं। हालाँकि अभी उन्होंने किसी पार्टी में जाने की बात नहीं स्वीकारी है। 

वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर मोहम्मद हारून राइन ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अभी लोकसभा चुनाव के कई चरण बाकी हैं ऐसे में इस तरह पार्टी के नेताओं द्वारा पद छोड़ना पार्टी के हित में नहीं है। बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव का मतदान जारी है। यूपी की 10 लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है। तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश में 100 प्रत्याशी मैदान में हैं।  

ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 11 बजे तक 24.68 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में वोटिंग