Lok Sabha Elections 2024 : संभल में सपा प्रत्याशी व पुलिस में तीखी नोकझोंक, जमकर हुआ हंगामा...चुनाव में धांधली का भी लगाया आरोप

एमजीएम कॉलेज मतदान केंद्र के पास बस्ता कब्जे में लेकर वोटरों को हिरासत में लेने का लगाया आरोप, एएसपी के कहने पर पूर्व जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने का प्रयास, हुई धक्कामुक्की

Lok Sabha Elections 2024 : संभल में सपा प्रत्याशी व पुलिस में तीखी नोकझोंक, जमकर हुआ हंगामा...चुनाव में धांधली का भी लगाया आरोप

संभल। संभल में मतदान के बीच मंगलवार दोपहर को एमजीएम कालेज मतदान केंद्र के पास से कुछ लोगों को हटाने व हिरासत में लेने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने सपा समर्थकों का बस्ता कब्जे में लेते हुए मतदान करने आए वोटरों को हिरासत में लेने के आरोप लगाये। सपा प्रत्याशी व समर्थकों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।

पुलिस ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो हंगामा और बढ़ गया। दरअसल, चौधरी सराय में एमजीएम कॉलेज मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान चल रहा था। इस बीच फर्जी वोटिंग के आरोप में चौधरी सराय चौकी इंचार्ज ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। मामला सपा प्रत्याशी और समर्थकों के संज्ञान में आया तो बात बढ़ गई। 

1

सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क, उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क व सपा नेता फिरोज खां मौके पर पहुंच गए। समर्थकों को बिना वजह हिरासत में लेने, बीएलओ से पर्ची छीनने और बस्ता कब्जे में लेने का आरोप लगाया। प्रत्याशी  जियाउर्रहमान  बर्क ने एसपी कुलदीप सिंह गुनावत से बात करते हुए चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग रखी। जिसके बाद कुछ मिनटों में भारी पुलिस बल पहुंच गया लेकिन तब तक सपा प्रत्याशी और अन्य चले गए। कुछ देर बाद फिर से सपा प्रत्याशी, ममलूकुर्रहमान बर्क और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां पहुंचे। एएसपी श्रीश चंद्र से वार्ता के दौरान तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

पुलिस कर्मी पूर्व जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने लगे तो जमकर धक्का मुक्की हुई। जिस पर सपा प्रत्याशी ने डीएम से बात की, जब जाकर पूर्व जिलाध्यक्ष को जाने दिया गया। पुलिस ने हिदायत दी कि पूर्व जिलाध्यक्ष गाड़ी से नहीं उतरेंगे। सपा प्रत्याशी ने पुलिस प्रशासन पर चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही।

पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ी भीड़
चौधरी सराय में एमजीएम कॉलेज मतदान केंद्र के पास काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सीओ अनुज कुमार चौधरी के बाद एएसपी श्रीश चंद्र की अगुवाई में पुलिस ने सख्ती की। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। मतदान केंद्र के आसपास जो दुकानें खुली थीं, उन्हें भी बंद कराया। कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए हिदायत दी। हंगामे के बाद मतदान केंद्र के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों की भीड़ नहीं जुटने दी।

 

 

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : संभल में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटिंग जारी, एक बजे तक हुआ 42.97 प्रतिशत मतदान