शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रफ्तार धीमी होने से बाल-बाल बचे यात्री

शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रफ्तार धीमी होने से बाल-बाल बचे यात्री

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत डोंगरगढ़ स्टेशन के समीप कोरबा-इतवारी (नागपुर) शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गये। एसईसीआर के सूत्रों ने मंगलवार बताया कि दुर्घटना करीब 03.30 बजे उस समय हुई, जब कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे करीब 03.30 …

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत डोंगरगढ़ स्टेशन के समीप कोरबा-इतवारी (नागपुर) शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गये। एसईसीआर के सूत्रों ने मंगलवार बताया कि दुर्घटना करीब 03.30 बजे उस समय हुई, जब कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे करीब 03.30 बजे डोंगरगढ़ स्टेशन के समीप यार्ड में पटरी से उतर गये। घटना के दौरान ट्रेन की रफ्तार धीमी थी जिसके कारण कोई घायल नहीं हुआ।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने दोनों डिब्बों को अलग किया , जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इससे पहले गत मंगलवार-बुधवार की दरमयानी रात नागपुर रेल मंडल में गुदमा और गोंदिया के बीच बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस की एक मालगाडी को टक्कर हो गयी थी जिससे ट्रेन का एक स्लीपर कोच पटरी से उतर गया।इस घटना में कम से कम यात्री घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें – मुंबई: एक पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी, फोन पर चार जगह बम रखे होने का दावा

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या