गुरनाम भुल्लर और सोनम बाजवा की फिल्म ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ का रोमांटिक गाना ‘जिन्ना जिन्ना’ हुआ रिलीज

गुरनाम भुल्लर और सोनम बाजवा की फिल्म ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ का रोमांटिक गाना ‘जिन्ना जिन्ना’ हुआ रिलीज

मुंबई। पंजाबी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता-गायक गुरनाम भुल्लर और अभिनेत्री सोनम बाजवा की फिल्म ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ का रोमांटिक गाना ‘जिन्ना जिन्ना’ रिलीज हो गया है। ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ फिल्म की घोषणा के बाद से, प्रशंसक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि गुरनाम भुल्लर और सोनम बाजवा की …

मुंबई। पंजाबी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता-गायक गुरनाम भुल्लर और अभिनेत्री सोनम बाजवा की फिल्म ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ का रोमांटिक गाना ‘जिन्ना जिन्ना’ रिलीज हो गया है।

‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ फिल्म की घोषणा के बाद से, प्रशंसक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि गुरनाम भुल्लर और सोनम बाजवा की इस फिल्म है उन्हें नया क्या क्या देखने मिलेगा।

टाइटल ट्रैक के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का एक रोमांटिक गाना ‘जिन्ना जिन्ना’ रिलीज कर दिया है। इस प्रेम गीत को खुद गुरनाम ने लिखा और गाया है, और इसका संगीत डैडी बीट्स ने दिया है। इस गाने को फिरोज ए खान ने कोरियोग्राफ किया है।

गुरनाम भुल्लर ने कहा, “जिन्ना जिन्ना गाना मेरे दिल के काफी करीब है। हमने रूपनगर पंजाब में इसकी शूटिंग करते वक्त बहुत मज़े किए है। हमारे प्रशंसक जल्द से जल्द यह फिल्म देखने जाए और आनंद ले इसके लिए में बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं”

गौरतलब है कि डायमंडस्टार वर्ल्डवाइड मूवीज द्वारा निर्मित और जंगली म्यूजिक द्वारा संगीत, रूपिंदर इंद्रजीत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ 04 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े- चन्नी के ‘भैया’ वाले बयान को नीतीश कुमार ने बताया ‘बकवास’