अंतिम व्यक्ति का उत्थान राम राज्य की अवधारणा की बुनियाद: ऋषिकेश उपाध्याय

अंतिम व्यक्ति का उत्थान राम राज्य की अवधारणा की बुनियाद: ऋषिकेश उपाध्याय

अयोध्या। जिले में उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पति कुंड वार्ड बनवारी टोला और निर्मोचन घाट मीरापुर बुलंदी में महापौर ऋषिकेश आयोजित कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं व जन सामान्य को संबोधित किए। इस दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान राम राज्य की अवधारणा की बुनियाद है। इसको जमीनी स्तर …

अयोध्या। जिले में उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पति कुंड वार्ड बनवारी टोला और निर्मोचन घाट मीरापुर बुलंदी में महापौर ऋषिकेश आयोजित कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं व जन सामान्य को संबोधित किए। इस दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान राम राज्य की अवधारणा की बुनियाद है।

इसको जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए उड़ान कार्यक्रम के माध्यम से मलिन बस्तियों में विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यशाला में श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जिला नगरीय विकास अभिकरण अपनी योजनाओं के साथ भाग ले रहे हैं।

महापौर ने कहा कि रामराज्य की संकल्पना श्रीधाम अयोध्या में साकार हो इसके लिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी और जन सामान्य जनप्रतिनिधि गण सामाजिक संस्थाएं सभी लोग मिल जुलकर जन सामान्य को जागरूक कर रही हैं। महापौर ने दोनों ही जगह कार्यशाला में एक-एक गर्भवती महिला को फलों की टोकरी दी।

पढ़ें: बरेली: युवा सम्मेलन में विधायक पंकज सिंह बोले- पहले सुनते थे देश बदल रहा है लेकिन जबसे सीएम योगी आए तो लगा की यूपी बदल रहा है

साथ ही एक-एक बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया गया। महापौर ने सफाई मित्र वकील अहमद, दीपू नीरज व माला देवी आदि को सम्मानित किया। अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने विभिन्न उद्देश्यों के बारे में बताया।

पढ़ें: पीएम मोदी का आज हिमाचल प्रदेश का दौरा, 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा-विलंब की विचारधारा वालों ने यहां के लोगों को कराया इंतजार