मर्सिडीज से 2 रुपए किलो गेहूं लेने पहुंचा शख्स, जिसने भी देखा रह गया दंग, देखें Video

होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो राज्य सरकार की राशन स्कीम की हकीकत को बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स मर्सिडीज कार में बीपीएल कोटे से मिलने वाले सस्ते राशन की बोरियों को रखते हुए दिखाई दे रहा है। मालूम हो कि गाड़ी का नंबर भी वीआईपी …

होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो राज्य सरकार की राशन स्कीम की हकीकत को बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स मर्सिडीज कार में बीपीएल कोटे से मिलने वाले सस्ते राशन की बोरियों को रखते हुए दिखाई दे रहा है। मालूम हो कि गाड़ी का नंबर भी वीआईपी है। ये वीडियो होशियारपुर का बताया जा रहा है।

यहां एक व्यक्ति मर्सिडीज में 2 रुपए किलो गेहूं लेने पहुंचा। उसने मर्सिडीज डिपो के बाहर खड़ी की। मर्सिडीज चला रहा व्यक्ति डिपो होल्डर के पास गया। वहां से 4 कट्‌टे राशन लिया। उसे मर्सिडीज की डिक्की में डाला और वहां से चला गया।

यह पूरा वाकया वहां मौजूद किसी लोकल व्यक्ति ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया। वहीं इस मामले में पंजाब के फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं मर्सिडीज वाले व्यक्ति का कहना है कि मैं गरीब आदमी हूं। यह रिश्तेदार की मर्सिडीज किसी रिश्तेदार की है। मेरे तो बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।

मर्सिडीज में गेहूं लाने वाले व्यक्ति सुमित सैनी ने कहा कि मर्सिडीज मेरे रिश्तेदार की है। वह विदेश रहते हैं। गाड़ी हमारे घर के पास प्लॉट में खड़ी रहती है। डीजल गाड़ी होने की वजह से कभी-कभी उसे चलाता हूं। मेरे तो बच्चे भी सरकारी स्कूल में पड़ते हैं। बच्चे डिपो के पास खड़े थे, उन्होंने हाथ देकर कहा कि इसे ले जाओ। मेरा तो छोटा सा वीडियोग्राफी का काम है। किसी ने शरारत कर कह दिया कि गाड़ी इनकी है। आरसी भी मेरे नाम पर नहीं है। मैं तो गरीब आदमी हूं।

इस मामले में डिपो होल्डर अमित कुमार ने कहा कि कार्ड सरकार और डिपार्टमेंट ने बनाए हैं। हमारा कोई रोल नहीं है। सरकार की हिदायत है कि जिसके पास भी गरीबों वाला कार्ड हो, उसे हमें राशन देना पड़ता है। उनके कार्ड कैसे बने, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।

ये भी पढें : Video: दीवार में छेद कर शराब की दुकान में घुसे, चोरी से पहले छलकाए जाम..हो गए टल्ली, फिर हुआ ये अंजाम