खड़गे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष का पद, सोनिया गांधी ने कहा- हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां, नहीं मानेंगे हार

नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। बुधवार की सुबह ही राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की दिग्गज हस्तियों नेहरू और इंदिरा को भी नमन किया। उसके बाद वह सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाला। ये भी पढ़ें- Himachal Election: …
नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। बुधवार की सुबह ही राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की दिग्गज हस्तियों नेहरू और इंदिरा को भी नमन किया। उसके बाद वह सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाला।
ये भी पढ़ें- Himachal Election: कांग्रेस के पूर्व विधायक कालिया भाजपा में शामिल, गगरैट से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- “मैं खरगे जी को हृदय से बधाई देती हूं, मैं बहुत ही प्रसन्न हूं, मैं आज राहत महसूस करती हूं। ये अनुभवी नेता है, ये साधारण कार्यकर्ता से काम करते हुए आज इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं। इससे पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, और मजबूत मिलेगी। आज मैं इस दायित्व से मुक्त हो जाऊंगी, और राहत महसूस करूंगी, अब यह जिम्मेदारी खरगे जी के ऊपर आ गई है, परिवर्तन संसार का नियम है।
खरगे को कमान सौंपने से पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि हमने ये चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने की कोशिश की और संपूर्ण करवाया। इस बार हमारी पार्टी की मेबरशिप 6 करोड़ से ज्यादा है। ढाई करोड़ लोगों ने डिजिटल मेंबरशिप ली है। इस चुनाव ने साबित कर दिया है, कि इस पार्टी में ही लोकतंत्र है। मैं चुनाव प्रभारी होने के नाते सर्टिफिकेट प्रदान करता हूं।
LIVE: Presentation of certificate of election to the newly elected Congress President Shri @kharge at AICC HQ. #CongressPresidentKharge https://t.co/8GeOvUSzaf
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022
इस मौके पर सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मधुसूदन मिस्त्री भी मौजूद थे। इसके अलावा भी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता खड़गे की ताजपोशी के दौरान नजर आए। राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से समय निकालकर खड़गे की ताजपोशी में पहुंचे और यह संदेश देने में कसर नहीं छोड़ी कि अब खड़गे नेतृत्व संभालेंगे और वह उनके मातहत ही काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का बदला रूट