तालिबान ने ISIS (K) को ‘झूठा संगठन’ किया घोषित, कही ये बात

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान के नागरिकों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन आईएसआईएस-के के साथ किसी भी तरह के ”संबंध” रखने से मना किया है क्योंकि यह एक ”झूठा संगठन” है। सीएनएन ने शनिवार को तालिबान के हवाले से कहा, “हम राष्ट्र से आह्वान करते हैं कि आईएसआईएस-के नाम के देशद्रोही गुट जो आज के …
काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान के नागरिकों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन आईएसआईएस-के के साथ किसी भी तरह के ”संबंध” रखने से मना किया है क्योंकि यह एक ”झूठा संगठन” है। सीएनएन ने शनिवार को तालिबान के हवाले से कहा, “हम राष्ट्र से आह्वान करते हैं कि आईएसआईएस-के नाम के देशद्रोही गुट जो आज के युग से कुछ नहीं है और हमारे इस्लामी देश में भ्रष्टाचार फैलाने वाला एक झूठा संगठन है।
उनके साथ किसी तरह का संबंध रखना और उसकी किसी भी तरह की मदद करना वर्जित है“ अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी बक्थर के अनुसार राजधानी शहर में धार्मिक नेताओं और बुजुर्गों के तीन दिवसीय सम्मेलन के बाद यह प्रस्ताव आया है। सीएनएन के अनुसार आईएसआईएस-के में ‘के’ का मतलब खुरासान है, जो आधुनिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ ऐतिहासिक क्षेत्रों तक फैले इलाके का नाम है। यह पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान में सक्रिय है।
ये भी पढ़ें:- रूस ने अपनी ऑनलाइन गतिविधियों पर कसी नकेल, वैश्विक इंटरनेट को खतरा