खनन सम्पदा की उपलब्धता में ढांचागत सुधार आज की महत्ती आवपश्यकता- डॉ. प्रदीप कुमार जैन

खनन सम्पदा की उपलब्धता में ढांचागत सुधार आज की महत्ती आवपश्यकता- डॉ. प्रदीप कुमार जैन

उदयपुर। भारतीय खान ब्यूरो नागपुर के सेवानिवृत मुख्य खनिज अर्थशास्त्री डॉ. प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि खनन सम्पदा की उपलब्धता में ढाचागत सुधार आज की महत्ती आवपश्यकता है। डा जैन आज यहां माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिऐशन ऑफ इंडिया, राजस्थान चौप्टर, उदयुपर एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के दूसरे दिन के …

उदयपुर। भारतीय खान ब्यूरो नागपुर के सेवानिवृत मुख्य खनिज अर्थशास्त्री डॉ. प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि खनन सम्पदा की उपलब्धता में ढाचागत सुधार आज की महत्ती आवपश्यकता है। डा जैन आज यहां माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिऐशन ऑफ इंडिया, राजस्थान चौप्टर, उदयुपर एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के दूसरे दिन के प्रथम तकनीकी सत्र को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

डा जैन ने खनन क्षेत्र में व्यापार कुशलता को बढाने के लिए किसी भी खनिज सम्पदा की उपलब्धता का आर्थिक विश्लेषण कर ढंाचागत सुधार आज की महती आवश्यकता पर जोर दिया। इस सत्र में हरीश गहलोत, प्रवीण शर्मा, कुलदीप सोलंकी, के.एस.चौधरी ने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के रामपुरा आगुचा के ”जियो टेक्नीकल चेलेन्ज“ ”मिनरल रिर्साेस आकलन“ एवं ”लेड जिंक रिर्साेस का ऐसेसमेन्ट पौराणिक खनन विधि से करना“ विषयों पर पत्र वाचन किया। इसी सत्र में डॉ. रंजीत चौधरी ने “पोटाश खनन”, नरेन्द्र कावडिया ने “भारत में मिनरल खोज की छः महती आवश्यकताएं” विषय पर पत्र वाचन किया।

आज के दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. जी. के. प्रधान एवं सह-अध्यक्षता डॉ. एस. के. परिहार ने की। इस सत्र में मूलतः आस्ट्रेलिया के एनथोनी डे वेथ, प्रवीण शर्मा इत्यादी ने ”भूमिगत खनन में आधुनिक हिन्दुस्तान लिमिटेड“ की यात्रा पर पत्र वाचन किया। सेन्डविक माइनिंग एण्ड रोक टेक्नोलोजी के मेनेजर गुणेश्वर कुंवर ने खनन में डिजिटेजलाइजेशन ऑटोमेशन एवं इलेक्ट्रीफिकेशन विषय पर पत्र-वाचन किया। सेमीनार में राजसमन्द जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना एवं राजसमन्द के जिला वन मण्डल अधिकारी ने एक्जीबिशन का अवलोकन करते हुए डी.एम.एफ.टी.पाण्डाल राजसमन्द की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं अन्य देश-विदेश की लगी हुई स्टॉल का भी अवलोकन किया एवं मार्गदर्शन दिया।

ये भी पढ़ें- बिल्कीस बानो मामला: राकांपा की महिला कार्यकर्ताओं ने दोषियों की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

ताजा समाचार