कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-बी के कई पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-बी के कई पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-बी के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत सहकारी सेवाओं के निरीक्षक, सहकारी सेवाओं के लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षक और कपड़ा निरीक्षक के लिए …

अगर आप कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-बी के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत सहकारी सेवाओं के निरीक्षक, सहकारी सेवाओं के लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षक और कपड़ा निरीक्षक के लिए 233 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बता दें इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए 12 मार्च से 11 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध रहेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार 22 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है।

इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड के आधार पर किया जाएगा। बता दें पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12 मार्च 2022 है वहीं पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 निश्चित की गई है। वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है। बता दें परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

पद
इंस्पेक्टर ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटी- 127 पद।
ऑडिटर ऑफ कोऑपरेटिव सर्विस- 71 पद।
ऑडिटर (डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्सटाइल)- 06 पद।
ऑडिटर (रेवेन्यू)- 01 पद।
इंस्पेक्टर ऑफ टेक्सटाइल- 28 पद।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के अंतर्गत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन के आधार पर होगा। अगर वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों का वेतन 25,300 प्रति माह निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़ें-

भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकलीं वैकेंसी, इस डेट से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया