IRCON Recruitment: टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, जानें जरूरी योग्यता

IRCON Recruitment: टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, जानें जरूरी योग्यता

लखनऊ, अमृत विचारः इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसमें टेक्नीशियन (डिप्लोमा) और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 जारी की गई हैं। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए 25 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदकों को निर्धारित पते पर अपना आवेदन भेजना होगा। 

क्या है जरूरी शैक्षिक योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या उससे संबंधित डिग्री होना जरूरी है। वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना जरूरी है।

30 वर्ष के अधिक न हो उम्र

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। 

10,000 मिलेगा स्टाइपेंड

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे, उन्हें 1 साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये हर महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जबकि टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 8,500 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

कैसे करें अप्लाई

-IRCON की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
-करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-न्यू पेज ओपन होकर आएगा, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
-रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को फॉर्म में जरूरी चीजें भरें। 
-आवेदन पत्र पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें। आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन पत्र नीचे दिए हुए पते पर भेजें। 

पता- JGM /HRM IRCON INTERNATIONAL LIMITED, C- 4, District Centre, Saket, New Delhi-110017.... समय सीमा निकलने के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

यह भी पढ़ेः नौकरी के साथ करें पार्ट टाइम पीएचडी, भाषा विश्वविद्यालय ने दिया सुनहरा मौका

ताजा समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
महाकुम्भ 2025 : श्रद्धालुओं को मिलेगी शुद्ध वायु व स्वच्छ वातावरण, कई स्थानों पर विकसित किये घने जंगल
बहराइच: आईजी ने भारत नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, कहा- बिना आधार कार्ड के किसी को न दें प्रवेश
आवासीय विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, शौचालय की खिड़की से फेंका बाहर...स्कूल अधीक्षक निलंबित
Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों में आक्रोश, कहा- विश्वविद्यालय वापस ले अपना निराधारी निर्देश
Bareilly: ये बाबा अब किसी का भविष्य बताने की नहीं करेगा गलती, क्योंकि खतरनाक भविष्यवाणी ने पहुंचा दिया जेल...