मंडलायुक्त से मिले सपाई, मुरादाबाद महायोजना 2031 के प्रारूप पर जताई आपत्ति

मंडलायुक्त से मिले सपाई, मुरादाबाद महायोजना 2031 के प्रारूप पर जताई आपत्ति

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मुलाकात की। पार्टी के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद महायोजना 2031 के प्रारूप पर आपत्ति जताई। कहा कि 1991 से 2001 तक मुरादाबाद में जनसंख्या वृद्धि 44.52 फीसदी दिखाई गई है, जबकि अलीगढ़, बरेली और …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मुलाकात की। पार्टी के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद महायोजना 2031 के प्रारूप पर आपत्ति जताई। कहा कि 1991 से 2001 तक मुरादाबाद में जनसंख्या वृद्धि 44.52 फीसदी दिखाई गई है, जबकि अलीगढ़, बरेली और गोरखपुर में जनसंख्या वृद्धि कम है। कहा कि महायोजना के प्रारूप में कई बिंदुओं को नजरअंदाज किया गया है।

प्रारूप में जो मानचित्र है उसमें पी-2 में जोनल पार्क दिखाया गया है लेकिन यह पार्क ग्रीन बेल्ट के किस मानक पर तय किया गया है स्पष्ट नहीं है। महायोजना में ग्रीन बेल्ट स्पष्ट नहीं किया गया है। पुराने महायोजना का 2031 तक बढ़ा दिया गया है यह उचित नहीं है।

प्रतिनिधमंडल ने मंडलायुक्त से जामा मस्जिद पुल से ग्राम रसूलपुर नगरा खेम व ग्राम ताजपुर माफी और रेलवे स्टेशन गोट जाने वाली लोकनिर्माण विभाग की सड़क जो रामपुर नैनीताल रोड को मुरादाबाद नगर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर जोड़ती है को और उसके समीपवर्ती दो-दो किलोमीटर के क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र में जोड़ा जाए। जोनल पार्क, ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित न किया जाए। प्रारूप की आपत्ति जन सुनवाई पर आधारित करने की मांग पार्टी करती है। प्रतिनिधिमंडल में तौकीर अहमद, यूसुफ खलीफा आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : डीएम ने दिखाई दरियादिली, गरीब दिव्यांग मरीज का निशुल्क इलाज करने के दिए निर्देश

ताजा समाचार