एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मामले पर दिया बड़ा बयान, कहा- काशी में सब कुछ भगवान शिव का

एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मामले पर दिया बड़ा बयान, कहा- काशी में सब कुछ भगवान शिव का

औरैया। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मामले में कहा कि काशी भगवान शिव ने बसाई थी, यहां सब कुछ उन्हीं का है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये केंद्रीय कानून राज्यमंत्री बघेल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि काशी को भगवान शिव ने बसाया है जबकि इस्लाम सातवीं …

औरैया। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मामले में कहा कि काशी भगवान शिव ने बसाई थी, यहां सब कुछ उन्हीं का है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये केंद्रीय कानून राज्यमंत्री बघेल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि काशी को भगवान शिव ने बसाया है जबकि इस्लाम सातवीं शताब्दी में ही अस्तित्व में आया है। द्वापर युग का कार्यकाल ही 5400 साल है। यहां सतयुग भी रहा है, त्रेता भी रहा है।

उन्हें यह सोचना चाहिए। यह देश संविधान से चलेगा। रूल ऑफ लॉ से चलेगा। किसी के विरोध करने से या भीड़तंत्र से यह देश नहीं चलेगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के बीच नाराजगी से भाजपा का कुछ लेना देना नहीं है। आजम के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के सवाल पर कहा कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि किसे लेना है किसे नहीं लेना है।

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सरेंडर की सूचना अफवाह है। बोगस और अपात्र राशन कार्डों की जांच होनी चाहिए। हमारे जिले में लोगों ने किसान सम्मान निधि गलत तरीके से ली है। मैं कहना चाहूंगा कि पीडीएस सिस्टम रहेगा। ऐसे कैसे हो सकता है कि जिस देश में 80 करोड़ लोग खाद्य वितरण प्रणाली से भोजन प्राप्त करते हों, उनके राशन कार्ड निरस्त नहीं होंगे लेकिन बोगस राशन कार्ड निरस्त होंगे।
योगी आदित्यनाथ के समय में कोई चीज गलत नहीं चलेगी। रूल ऑफ लॉ रहेगा। अपात्र को हटाया जाएगा। पात्र व्यक्ति को ही राशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-एसपी सिंह बघेल का बड़ा बयान, कहा- करहल की हार से बदहवास हो चुके हैं सपा मुखिया

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम