सपा, बसपा और कांग्रेस ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंका: सीताराम कश्यप

सपा, बसपा और कांग्रेस ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंका: सीताराम कश्यप

सीतापुर। शनिवार को सेवता विधान सभा क्षेत्र के पटनी, रेवनिया, सोहलिया, बसुदहा, देशी लौकिया, कनरखी गांवों में  आयोजित भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सीताराम कश्यप ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को जातिवाद और दंगों की आग में झोंक दिया था। दो नवंबर …

सीतापुर। शनिवार को सेवता विधान सभा क्षेत्र के पटनी, रेवनिया, सोहलिया, बसुदहा, देशी लौकिया, कनरखी गांवों में  आयोजित भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सीताराम कश्यप ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को जातिवाद और दंगों की आग में झोंक दिया था। दो नवंबर 1990 को प्रदेश में भाजपा की सरकार होती तो अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने का दुस्साहस कोई नहीं करता।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि रामद्रोहियों ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, हमें याद रखना होगा कि जो राम के नहीं हो सकते वे हमारे किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान होगी। पहले गुंडा टैक्स वसूला जाता था, संपत्ति पर कब्जा किया जाता था, लेकिन कोई उनके खिलाफ बोलता नहीं था।

पढ़ें- गोंडा: पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के लगे आरोप, FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि शांति और सौहार्द के दुश्मन कौन हैं। जब भी उनके हाथ में सत्ता आएगी तो पेशेवर अपराधी और माफिया निर्दोष लोगों व व्यापारियों के जीवन पर खतरे की तरह मंडराएंगे। लेकिन बीते साढ़े चार साल में कोई माफिया खुलेआम नहीं घूम सका। किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि पहले जो माफिया सत्ता के संरक्षण में तबाही मचाते थे, आज उनकी खुद की तबाही हो रही है। समारोह में विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थानों, तहसीलों में लूट मचाते थे और थाने, तहसील बिक चुके थे।

विधायक ने कहा कि  गांव-गांव में जाकर अलख जगाने की आवश्यकता है कि भाजपा की सरकार क्यों जरूरी है। भाजपा की सरकार रहेगी तो प्रदेश में कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। कोई माफिया जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा और अगर करेगा तो उसकी छाती पर प्रदेश सरकार का बुल्‍डोजर चलता दिखाई देगा। ज्ञान तिवारी ने पिछली सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं मिल पा रहा था, क्योंकि पिछली सरकारों की नीयत खराब थी। वे नहीं चाहती थीं कि दलित, पिछड़े और गरीब को सुख सुविधा मिले। पिछली सरकारें नहीं चाहती थीं कि हर घर में रसोई गैस हो, हर घर में बिजली हो, इन लोगों ने हर घर में बीमारी दी। इस दौरान निषाद, कश्यप, केवट समाज सहित पिछड़े वर्ग समाज के लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज में लगेगी रामकेवट मिन की प्रतिमा

राज्यमंत्री व ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने कार्यक्रम में लोगों को बताया कि प्रयागराज में श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली श्रृंगवेरपुर धाम में राम केवट मिलन की 51 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी। यह प्रतिमा विश्व में अलग ही छाप छोड़ेगी। इसके साथ कल्याण सिंह, संत रविदास, महाराज सुहेलदेव, भीमराव अंबेडकर आदि प्रतिमाओं को योगी सरकार लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमाएं ललित कला अकादमी बना रही है।