Skincare: अगर आप भी चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो रूटीन में शामिल करें ये तीन चीजें

Skincare: अगर आप भी चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो रूटीन में शामिल करें ये तीन चीजें

त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। हर व्यक्ति का स्किन टोन अलग होता है। अपने स्किन टोन के हिसाब से प्रोडक्ट्स चुनें। कुछ लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ लोग घरेलू उपाय का इस्तेमाल करते हैं। …

त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। हर व्यक्ति का स्किन टोन अलग होता है। अपने स्किन टोन के हिसाब से प्रोडक्ट्स चुनें। कुछ लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ लोग घरेलू उपाय का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल घरेलू उपाय में इस्तेमाल होने वाली चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो स्किनकेयर रूटीन के लिए बहुत फायदेमंद है। ये डॉर्क सर्कल्स, एजिंग के लक्षण, झुर्रियों को कम कर निखार लाने में में मदद करता है। आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में।

चिया सीड्स
चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये आपकी त्वचा में बैरियर की तरह काम करता है। चिया सीड्स में ओमेगा – 3 फैटी एसिड होता है जो त्वचा में ऑयल के प्रोडक्शन को कम करने में मदद करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है।

एवोकाडो
एवोकाडो त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा में ग्लो में लाने में मदद करता है। इसके अलावा एवोकाडो त्वचा को मुलायाम रखने में मदद करता है।

शिया बटर
अगर आप ड्राई और बेजान स्किन से परेशान हैं तो स्किन केयर रूटीन में शिया बटर का इस्तेमाल करें। इसमें फैटी एसिड, विटामिन ए और ई होता है। इसके अलावा एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को हील करने में मदद करता है। ये आपकी त्वचा को कंडीशनिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजेशन में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें…

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 623 केस दर्ज, 197 की मौत