सीतापुर: कॉलेज गया छात्र अगवा, घर फोन कर लगाई बचाने की गुहार, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर: कॉलेज गया छात्र अगवा, घर फोन कर लगाई बचाने की गुहार, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर। जिले में सोमवार को कॉलेज गया एक छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। छात्र ने खुद को अगवा किए जाने की फोन से सूचना देकर परिवार वालों से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। …

सीतापुर। जिले में सोमवार को कॉलेज गया एक छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। छात्र ने खुद को अगवा किए जाने की फोन से सूचना देकर परिवार वालों से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही छात्र का पता लगाया जाएगा।

शहर कोतवाली इलाके के सदर बाजर निवासी सर्राफा व्यापारी अवधेश कुमार का कहना है कि उनका बेटा हर्ष रामकोट इलाके के एक निजी कालेज में स्नातक का छात्र है। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह कालेज गया था, लेकिन वहां से वापस नहीं आया। देर होने पर उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई।

पढ़ें: यूपी टीईटी पर्चा लीक मामले में योगी सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को किया निलम्बित

पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में अवधेश ने बताया कि उनके लापता बेटे हर्ष ने घरवालों व रिश्तेदारों के पास दो बार फोन किया है। उसने फोन से बताया कि कुछ लोगों ने उसको अगवा कर लिया है और उसे एक करोड़ में बेच देने की बात कह रहे हैं। फोन से यह खबर सुनकर परिवार के लोग दहशत में आ गए हैं।

इस बारे में शहर कोतवाल टीपी सिंह का कहना है कि छात्र हर्ष कल स्कूल गया था। उसके बाद वापस नहीं आया तो परिवार वालों की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जांच में उसके फोन की लोकेशन लखनऊ आलमबाग बस स्टेशन के करीब मिली। पुलिस बराबर उसका पता लगाने में जुटी है। लेटेस्ट लोकेशन जयपुर की ओर जाने की आ रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाईयां चल रही हैं।