दरोगा भर्ती प्रक्रिया की हो एसआईटी जांच: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 2021 की दरोगा भर्ती प्रक्रिया की उच्चस्तरीय एसआईटी जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली परीक्षा रद्द कराकर दारोगा भर्ती परीक्षा फिर से आयोजित करायी जाये ताकि दरोगा जैसे …
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 2021 की दरोगा भर्ती प्रक्रिया की उच्चस्तरीय एसआईटी जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली परीक्षा रद्द कराकर दारोगा भर्ती परीक्षा फिर से आयोजित करायी जाये ताकि दरोगा जैसे महत्वपूर्ण पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके।
सपा अध्यक्ष से गुरुवार को दरोगा भर्ती के अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर दरोगा भती में धांधली का आरोप लगाते हुये एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि दरोगा भर्ती के लिए छह राज्यों में ब्लैक लिस्ट फर्म ‘एनएसईआईटी’ को भर्ती परीक्षा का टेण्टर क्यों दिया गया। जबकि यह फर्म वर्ष 2017 की दरोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी कर चुकी है।
भाजपा सरकार ने एसटीएफ द्वारा प्रतिबन्धित सेंटरों में परीक्षा करा दी। दारोगा भर्ती में धांधली कराई गई। दरोगा भर्ती के अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि अभी हाल में 12 जून 2022 को दरोगा भर्ती का रिजल्ट जारी किया तब फिर उसमें घोटाला कर दिया गया। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
यह भी पढ़ें:-भाजपा बताये कि उनके कितने सदस्य अपने बच्चों को भेज रहे हैं अग्निपथ में : अखिलेश यादव