यूपीएससी टॉप कर श्रुति शर्मा ने रोशन किया मुरादाबाद मंडल का नाम
देवेंद्र चौधरी, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक वन पाकर मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया है। श्रुति का यूपीएससी में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। सोमवार को दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। …
देवेंद्र चौधरी, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक वन पाकर मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया है। श्रुति का यूपीएससी में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। सोमवार को दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। चांदपुर क्षेत्र में कस्बा बास्टा के मोहल्ला धोबियान निवासी 26 वर्षीय श्रुति ने यूपीएससी परीक्षा के लिए केवल 10 माह तैयारी की और दूसरे प्रयास में भारत में रैंक वन हासिल की। उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। श्रुति जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं।
श्रुति ने फोन पर बताया कि उनका शुरू से आईएएस बनने का सपना था और उनका सपना पूरा भी हुआ। उन्होंने यूपीएससी एस्पिरेंट को टिप्स दिया, कहा कि मैं बस यह देखना पसंद करती हूं कि यात्रा के लिए बहुत मेहनत, बहुत धैर्य की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि आपको स्पष्ट रूप से केवल वही करना चाहिए, जो आप करना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि परिणाम जारी होने पर जब उन्होंने पहले नंबर पर अपना नाम देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।
ताऊ के घर पहुंचकर एसडीएम ने दी बधाई
श्रुति शर्मा के ताऊ डॉक्टर बीडी शर्मा ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। उप जिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने उनके चिकित्सालय पहुंचकर उन्हें भतीजी की सफलता पर बधाई दी। ताऊ ने बताया कि श्रुति शानदार पेंटिंग भी करती है और कविता भी लिखती है। उन्होंने बताया कि श्रुति शर्मा की शिक्षा दिल्ली में हुई है। श्रुति ने द्वितीय प्रयास में शानदार सफलता हासिल की है। पहली बार उसने हिंदी विषय से मेन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इंटरव्यू में सफल नहीं हो सकी थी। श्रुति का छोटा भाई आदित्य शर्मा क्रिकेटर है। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम अंडर 23 में खेल रहा है।
पूरे कस्बे में हर्ष का माहौल
श्रुति की उपलब्धि पर परिजनों और कस्बे के लोगों में हर्ष है। लोग बधाई देने घर पहुंच रहे हैं। उनके रिश्ते के भाई विनय कुमार शर्मा, गौरव शर्मा ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। वहीं ग्राम प्रधान असलम कुरैशी, फिरोज आलम, बब्लू, शिव कुमार, अमित शर्मा, आरिफ हुसैन, शेर अली, राहुल गौतम आदि ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।
ये भी पढ़ें : UPSC Civil Service Final Result 2021: परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप