New Year 2025 को लेकर सड़कों पर उतरी कानपुर पुलिस: ब्रेथ एनालाइजर से हो रही जांच, शराब पीकर न चलाएं वाहन

New Year 2025  को लेकर सड़कों पर उतरी कानपुर पुलिस: ब्रेथ एनालाइजर से हो रही जांच, शराब पीकर न चलाएं वाहन

कानपुर, अमृत विचार। नए वर्ष को लेकर कानपुर पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर चारों जोन (पूर्वी, दक्षिण, पश्चिम व सेंट्रल) के डीसीपी, एसीपी समेत थाना प्रभारी रात में चेकिंग अभियान चला रहे है। इसमें दोपहिया व चारपहिया वाहन सवार को रोक रहे। इसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चलाने वाले लोगों की जांच की जा रही। 

Police Checking 1

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। नए साल में जहां जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते है, वहां विशेष तौर पर अभियान चलाया जा रहा। इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवरों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।, पुलिस ने आने वाले दिनों  में अभियान और चेकिंग की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले पकड़े जाए और हादसों पर भी रोक लगेगी। 

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने Digital Arrest कर SBI के पूर्व प्रबंधक से 40 लाख ठगे: फ्रॉड की बात सुनते ही दहशत में आ गई पत्नी...खुद को बताया निर्दोष