Video: अमृतसर में शिवसेना नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना, हमलावर गिरफ्तार

Video: अमृतसर में शिवसेना नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना, हमलावर गिरफ्तार

अमृतसर। अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया …

अमृतसर। अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह ने बताया कि हमारे पास 3:30-4 बजे कंट्रोल रूम से कॉल आई थी कि सुधीर सूरी की गोली मारी है। उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हथियार जब्त किया है। मामले में कार्रवाई जारी है। लोगों शांति बनाए रखें।

सुधीर सुरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं। उन पर दो से तीन गोलियां चलाई गई हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की बनाई जा रही थी। पुलिस ने भी पिछले महीने कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था।

पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने 4 गैंगस्टर गिरफ्तार किया था। पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे था। इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे। इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे। इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा। आरोपियों ने ये भी कबूल किया है कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था। इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित अपराधी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या