देव जागने के साथ गूंज उठेगीं शहनाइयां, इस साल इन 15 दिनों में ही हो सकेंगी शादियां
हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। चतुर्मास की शुरुआत 20 जुलाई से हुई थी। इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लिए पाताल लोक में विश्राम के लिए जाते हैं और पृथ्वी की जिम्मेदारी भगवान शिव को सौंप के जाते हैं। चतुर्मास के …
हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। चतुर्मास की शुरुआत 20 जुलाई से हुई थी। इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लिए पाताल लोक में विश्राम के लिए जाते हैं और पृथ्वी की जिम्मेदारी भगवान शिव को सौंप के जाते हैं। चतुर्मास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा में लीन जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार माह बाद जागते हैं और सृष्टि के पालन का जिम्मा फिर से संभालते हैं। इसी दिन से शादी-विवाह, मुंडन, सगाई आदि मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है। इस बार देवउठनी एकादशी रविवार 14 नवंबर को है।
विवाह को सनातन धर्म में सोलह संस्कारों में से एक माना गया है। विवाह बंधन में बंधने के बाद वर और वधु दोनों का ही जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि विवाह पूरी तरह शुभ मुहूर्त को देखकर किया जाए ताकि जीवन में कोई कष्टकारी स्थिति न पैदा हो। अब इस साल देवोत्थान एकादशी के बाद 15 ऐसे खास मुहूर्त बन रहे हैं जिसमें विवाह किया जा सकता है। यह भी पढ़े-जानें कब है देवउठनी एकादशी, इस व्रत से मिलेगा अनन्त फल
ये हैं शुभ मुहूर्त
साल 2021 में नवंबर महीने में (19, 20, 21, 26, 28, 29 व 30) इन 7 तारीखों पर शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इसके अलावा दिसंबर महीने में 8 शुभ मुहूर्त हैं जोकि 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13 तारीख को बन रहे हैं। तो इस साल केवल 15 दिन ही शादी के लिए शुभ हैं।
शीघ्र विवाह ये करें उपाय
लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करें। शालिग्राम को स्नान कराएं और उन्हें चंदन लगाएं। शालिग्राम को पीले रंग के के आसन पर बैठाएं। फिर अपने हाथों से तुलसी को उन्हें समर्पित करें। पूजा करने के बाद उत्तम और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें। इसके अलावा शीघ्र विवाह के लिए इसी दिन छह मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-
देवोत्थान एकादशी के दिन ऐसे करें तुलसी विवाह, जानें कथा और शुभ मुहूर्त