शाहजहांपुर: तिलहर विधायक ने कमांड सेंटर में हीं कोविड प्रोटोकॉल को हवा में उड़ाया

शाहजहांपुर: तिलहर विधायक ने कमांड सेंटर में हीं कोविड प्रोटोकॉल को हवा में उड़ाया

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर कचहरी स्थित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के निरीक्षण दौरान तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने कोविड प्रोटोकॉल को हवा में उड़ा दिया। मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के मास्क लगाए होने का भी असर तिलहर विधायक पर नहीं पड़ा। हालांकि इसकी …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर कचहरी स्थित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के निरीक्षण दौरान तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने कोविड प्रोटोकॉल को हवा में उड़ा दिया। मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के मास्क लगाए होने का भी असर तिलहर विधायक पर नहीं पड़ा। हालांकि इसकी दबी जुबान खूब चर्चा हुई, लेकिन तिलहर विधायक से मास्क लगा लेने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी।

एकीकृत कोविड कमांड सेंटर की स्थापना कोरोना की रोकथाम के लिए की गई है। यहां कोई कमी न रह जाए, इसके लिए मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक निरीक्षण करते हैं। सेंटर में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करना अनिवार्य है, लेकिन शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने जब औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे तो तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने कोविड प्रोटोकॉल को जमकर हवा में उड़ाया।

उनके हाथ में मास्क नजर आया, लेकिन निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत नहीं समझी। लिहाजा मंत्री से लेकर अधिकारी तक मास्क लगाए नजर आए, लेकिन तिलहर विधायक बिना मास्क के ही रहीं। कुल मिलाकर जब विधायक का ही ये हाल है तो आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की कितनी उम्मीद की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आंधी-बारिश से बिजली का पोल गिरा, अधेड़ महिला की मौत