शाहजहांपुर: आंधी-बारिश से बिजली का पोल गिरा, अधेड़ महिला की मौत

शाहजहांपुर: आंधी-बारिश से बिजली का पोल गिरा, अधेड़ महिला की मौत

अमृत विचार, शाहजहांपुर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार शाम को पहले धूल भरी आंधी आई, फिर 10 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे शहर की बिजली करीब ढाई घंटे गुल हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जैतीपुर के गांव अली अकबरपुर नवादा में बिजली पोल गिरने से 50 वर्षीय …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार शाम को पहले धूल भरी आंधी आई, फिर 10 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे शहर की बिजली करीब ढाई घंटे गुल हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जैतीपुर के गांव अली अकबरपुर नवादा में बिजली पोल गिरने से 50 वर्षीय महिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि तेज आंधी और बारिश के बाद अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रह गया। इस तरह करीब 7 डिग्री पारा गिरने से मौसम सुहावना हो गया। वहीं 08 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

बुधवार को सुबह से ही तेज धूप रही। गर्म हवाएं भी चलीं, लेकिन शाम करीब साढ़े छह बजे से धूल भरी आंधी और फिर तेज गरज चमक के साथ पानी बरसने लगा। धूल भरी आंधी आते ही बिजली गुल कर दी गई। वहीं पेड़ की डाल टूटने से बिजली के तार भी टूट गए। हालांकि ठंडी हवाओं से लोगों ने दिनभर की गर्मी के बाद थोड़ी राहत महसूस की।

धूल भरी आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी के पेड़ों के सूखे पत्ते सड़कों पर गिर गए। कई जगहों पर पेड़ों की शाखाएं भी टूट गईं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है। कहीं कहीं अगले एक दो दिन में आंधी और बारिश फिर आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शव दफनाने की जमीन को लेकर दो समुदायों में झड़प