शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी और उनके बेटे के खिलाफ आचार संहिता उलंघन पर रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी और उनके बेटे के खिलाफ आचार संहिता उलंघन पर रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर,अमृत विचार। तिलहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा और उनके ब्लॉक प्रमुख बेटे सचिन कुमार व मनोज कुमार समेत 500-600 अज्ञात लोगों पर बगैर अनुमति के रोड शो निकालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सचल दल द्वितीय टीम के रामनरेश सिंह की तहरीर पर निगोही थाने की पुल‌िस ने आईपीसी की धारा …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। तिलहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा और उनके ब्लॉक प्रमुख बेटे सचिन कुमार व मनोज कुमार समेत 500-600 अज्ञात लोगों पर बगैर अनुमति के रोड शो निकालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सचल दल द्वितीय टीम के रामनरेश सिंह की तहरीर पर निगोही थाने की पुल‌िस ने आईपीसी की धारा 143, 145, 146, 341, 171-एच, 269, 188 और महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत धारा 3 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एफएसटी के सदस्य रामनरेश सिंह ने निगोही थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे सपा के प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा अपने पुत्र सचिन कुमार और मनोज कुमार निवासी कस्बा निगोही ने 500-600 समर्थकों के साथ बिना अनुमति के जुलूस निकाला। ज‌िसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया। कोविड-19 महामारी के निर्देशों का पालन भी नहीं किया गया।