शाहजहांपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

अमृत विचार, शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में डबल मर्डर केस में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इनके विरूद्ध विभिन्न थानाें पर लूट हत्या,डकैती, हत्या का प्रयास आदि दर्जनों से ज्यादा केस दर्ज हैं। एसपी एस. आनन्द ने बताया कि ग्राम …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में डबल मर्डर केस में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इनके विरूद्ध विभिन्न थानाें पर लूट हत्या,डकैती, हत्या का प्रयास आदि दर्जनों से ज्यादा केस दर्ज हैं।

एसपी एस. आनन्द ने बताया कि ग्राम भुन्नी खेडा थाना कलान निवासी उपेन्द्र पाल सिहं ने तहरीर दी थी कि 13 मई 2021 को उसकी बहन शकुन्तला देवी,  विजय कुमार सिंह व भान्जे चकचन्द्रसेन थाना जलालाबाद निवासी महेन्द्र विक्रम सिंह की अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एएसपी नगर संजीव कुमार बाजपेयी द्वारा 4 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह, अरविन्द उर्फ रिन्कू पुत्र रामबीर, अजीम भाई मन्सूरी उर्फ आजम पुत्र आशिक अली और नेम सिंह यादव पुत्र रामाअसरे यादव कुख्यात बदमाश हैं।

यह भी पढ़े-

केरल: भारी बारिश से कई बांधों में बढ़ा जल स्तर, ‘ऑरेंज अलर्ट’ हुआ जारी

ताजा समाचार