Serena Williams Retirement : आखिरी मैच में हार के बाद भावुक हुईं सेरेना विलियम्स, आंसुओं के साथ विदाई

न्यूयॉर्क। पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया। सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन …

न्यूयॉर्क। पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया। सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा। यह दिग्गज खिलाड़ी शुक्रवार की रात को तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई। सेरेना ने पांच मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी।

सेरेना विलियम्स ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफल रहा है। मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया।’’

Image

सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी। तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है। सेरेना इस महीने 41 साल की हो जाएगी। इस बीच पुरुष एकल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मर्रे को साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में माटेओ बेरेटिनी ने 6-4, 6-4, 6-7 (1), 6-3 से हरा दिया।

रोते-रोते सेरेना ने कहा अलविदा
सेरेना विलियम्स ने अपने इस मैच में हार के बाद आंसुओं के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा। उन्होंने अपने सभी करीबियों को याद भी किया। सेरेना ने कहा कि,’आप सभी का धन्यवाद। काश मैं और अच्छा खेल पाती। थैंक यू पापा, मुझे पता है आप देख रहे हैं। थैंक यू मॉम (मम्मी)। मैं यहां मौजूद सभी का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं। आप सभी दशकों तक इसी तरह मेरे साथ रहे। लेकिन यह सब मेरे माता-पिता के कारण हो पाया। वह सब कुछ डिजर्व करते हैं। मैं उनकी आभारी हूं। मेरी बहन वीनस के बिना मैं कभी टेनिस नहीं खेल पाती।’

ये भी पढ़ें : Legends League Cricket : सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से वापस लिया नाम, जानें क्यों?

ताजा समाचार