संभल : शार्ट सर्किट से लगी आग में गेहूं और मक्का जली

संभल : शार्ट सर्किट से लगी आग में गेहूं और मक्का जली

संभल, अमृत विचार। हसनपुर रोड नवीन मंडी समिति में रविवार देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से आढ़ती की दुकान में आग लग गई। इससे आढ़ती का लाखों रुपये का गेहूं व मक्का जलकर नष्ट हो गई। परिसर में ही मौजूद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। इस घटना से मंडी …

संभल, अमृत विचार। हसनपुर रोड नवीन मंडी समिति में रविवार देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से आढ़ती की दुकान में आग लग गई। इससे आढ़ती का लाखों रुपये का गेहूं व मक्का जलकर नष्ट हो गई। परिसर में ही मौजूद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। इस घटना से मंडी समिति के दुकानदारों में रोष है।

हसनपुर मार्ग स्थित नवीन मंडी समिति में आढ़ती मोहम्मद अफसान पुत्र मोहम्मद तैयब निवासी काजी सराय थाना नखासा की मैसर्स अजंता ट्रेडर्स कम्पनी के नाम से गेहूं की आढ़त है, जिसमें रविवार की देर रात दो बजे शर्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विशाल रूप ले लिया। यह देख मंडी की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पीआरडी के जवानों ने फोन करके दुकान स्वामी को आग लगने की जानकारी दी, जबकि चौकीदार फहीम अख्तर की रात की ड्यूटी थी और वो ड्यूटी से गायब था।

मंडी परिसर में मौजूद दमकल विभाग के जवानों ने तुरंत ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दुकान का शटर बंद होने के कारण एक घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया गया। एक घंटे की आग ने दुकान में दो लाख के गेहूं और मक्का के साथ किसानों से खरीद व उधार के बहीखाते को जलाकर नष्ट कर दिया। आग लगने से मंडी में हड़कम्प मच गया और मंडी सचिव को सुबह तक इस घटना की जानकारी नहीं थी। दुकानस्वामी के अनुसार आग लगने से दो लाख का गेहूं और मक्का के साथ दुकान का अन्य सामान जल गया।

उसे कुल मिलाकर चार लाख का नुकसान हुआ है। साथ ही हिसाब का बहीखाता भी जलकर राख हो गया। दुकानदारों का कहना है कि मंडी समिति में बिजली के जर्जर हालत में लटके तारों की कई बार शिकायत कर चुके हैं। पर मंडी प्रशासन की ओर से मंडी में सुविधाओं की अनदेखी कर किसी बड़े हादसे को दावत दिया जा रहा है, जिससे मंडी के दुकानदारों में रोष है।

का कहना है कि मंडी में बिजली के तारों की पांच साल पहले मरम्मत हुई थी।तारों की हालत खराब है। मरम्मत और कुछ तारों का बदलने की भी जरूरत है।-मलखान सिंह नवीन मंडी सचिव संभल

ये भी पढ़ें:- देहरादून: ब्रिडकुल के 55 कर्मी नियमित करने के आदेश