संभल : सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संभल :  सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रजपुरा (संभल), अमृत विचार। सोमवार को साहब सिंह का शव घर पहुंचने पर परिवार वालों में रोष व्याप्त हो गया। परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव के पास की सड़क पर शव रखकर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया। बता दें कि थाना क्षेत्र गांव के …

रजपुरा (संभल), अमृत विचार। सोमवार को साहब सिंह का शव घर पहुंचने पर परिवार वालों में रोष व्याप्त हो गया। परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव के पास की सड़क पर शव रखकर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया। बता दें कि थाना क्षेत्र गांव के निवासी साहब सिंह को रविवार की देर शाम उसी के गांव के कुछ लोग जबरदस्ती कार में डालकर ले गए। बाद में उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शराब पीकर गाली देने पर हत्या करने की बात पुलिस तफ्तीस में सामने आई है। मृतक के बेटे ने पिता व पांच पुत्रों और एक अन्य व्यक्ति सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भटका नगला भक्ता महेंद्रपाल ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि रविवार की देर शाम उसके पिता साहब सिंह घर के बाहर खड़े थे। तभी गांव के ही कुछ लोग कार लेकर आए और उसके पिताजी को जबरदस्ती कार में खींच लिया। उन्हें कार में खींचते देखकर उसने कार को रोकने की कोशिश की। उन्होंने उसके ऊपर भी कार चढ़ा दी, जिससे वह भी घायल हो गया।

उन्होंने कार में ही उसके पिताजी की जीभ काटकर, आंख निकालकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। बाद में घर से 100 मीटर की दूरी पर रास्ते में शव फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। मृतक के बेटे महेंद्र ने गांव के ही हेतराम पुत्र पुन्नी, सुभाष, छोटे, भूपेंद्र, राकेश, ग्रीस पुत्र हेतराम और रामकुमार पुत्र राजाराम निवासी केवल तिपेडा के खिलाफ पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर थी। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस एक आरोपी रामकुमार को पकड़ लिया है।

दोस्त के साथ पी थी शराब 
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार मृतक साहब सिंह ने बराबर के गांव केवलपुर तिपेड़ा के रहने वाले दोस्त रामकुमार मरपाल के साथ रविवार की शाम को शराब पी थी। फिर दोनों ने आरोपी हेतराम के घर बाहर खड़े होकर उसे गालियां दी थीं। इस बात पर गुस्साए हेतराम के बेटों और हेतराम ने साहब सिंह को गाड़ी में डाल दिया। मार मारकर हत्या कर शव घर के कुछ दूरी फेंक गए थे। हत्या शराब के नशे में गालियां देने की बात पर हुई थी। एसपी के द्वारा दी गई जानकारी में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लगाया जाम
सोमवार को जैसे ही मृतक साहब सिंह का शव घर पहुंचा तो परिवार समेत गांव वालों ने मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर शव रखकर करीब 2 घंटे तक जाम लगा गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ गुन्नौर संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर घंटों पुलिस और मृतक के परिजनों में बहस चली। तभी मौके पर पहुंचे गुन्नौर से सपा के विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव ने परिजनों को जल्दी ही आरोपियों के पकड़े जाने के आश्वासन देकर जाम को खुलवाया, जिसके बाद परिजन साहब सिंह का शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : मजारों में तोड़फोड़ के आरोपियों से जांच एजेंसियों ने की मैराथन पूछताछ, भगवा कपड़े पहनकर दिया था घटना को अंजाम