संभल: अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, दो क्लीनिक सील

संभल: अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, दो क्लीनिक सील

संभल/ओबरी, अमृत विचार। क्षेत्र के खासपुर और तलवार गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक सील कर दिए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खुले फर्जी नर्सिंग होम व अस्पताल संचालकों में हड़कंप है। बता दें कि देहात क्षेत्रों में झोलाछाप क्लीनिक और नर्सिंग होम …

संभल/ओबरी, अमृत विचार। क्षेत्र के खासपुर और तलवार गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक सील कर दिए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खुले फर्जी नर्सिंग होम व अस्पताल संचालकों में हड़कंप है।

बता दें कि देहात क्षेत्रों में झोलाछाप क्लीनिक और नर्सिंग होम खोलकर अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद बिना डर के झोलाछाप मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बीते एक माह में स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप पर कार्रवाई की है, फिर भी ग्रामीण इलाकों में ये क्लीनिक बेखौफ होकर के संचालित किए जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो एक ओर विभाग अवैध क्लीनिकों को सील करता है, अगले दिन फिर ये निरंतर संचालित हो जाते हैं। सोमवार को फिर एक बार अवैध क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मनोज चौधरी ने असमोली क्षेत्र के खासपुर में अवैध रूप से संचालित आरएलडी अस्पताल को सील कर दिया।

इसके अलावा तलवार गांव में हेयात नाम से चल रहे क्लीनिक को भी सील किया गया है। दोनों ही क्लीनिकों के संचालक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। इनके पास न तो कोई डिग्री है और न कोई अनुभव है। विभाग ने क्लीनिकों को सील करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दो दिन पहले हेयात हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत भी हो गई थी।

हेयात हॉस्पिटल में रविवार को एक प्रसूता की मौत होने की सूचना मिली थी। संचालक हॉस्पिटल बंद करके भाग गया है। उसके हॉस्पिटल को सील कर दिया है, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव खासपुर में आरएलडी क्लीनिक को सील किया है। कोई भी क्लीनिक एवं हास्पिटल अवैध रूप से नहीं चलने दिया जाएगा। -मनोज चौधरी, नोडल अधिकारी, संभल

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: ताजमहल में शिव चालीसा पढ़ने जा रहे भाजपा नेता को पुलिस ने किया नजरबंद