Unnao: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पकड़ी अवैध किचन, निरीक्षक निलंबित...दो अन्य निरीक्षकों को लखनऊ किया तलब

उन्नाव में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पकड़ी अवैध किचन

Unnao: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पकड़ी अवैध किचन, निरीक्षक निलंबित...दो अन्य निरीक्षकों को लखनऊ किया तलब

उन्नाव, अमृत विचार। मध्य रात्रि वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने गर्मी के मद्देनजर यात्रियों को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक खान-पान सामग्री और गुणवत्तापूर्ण यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्नाव रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनाधिकृत कैंटीन में छापेमारी करते हुए सामान जब्त कराया और वाणिज्य निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दो अन्य निरीक्षकों को लखनऊ तलब किया। साथ ही टीम भेजकर गहन जांच कराई।  

बता दें मध्य रात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। उन्होंने बिना किसी को अपना परिचय दिए स्टेशन में स्थापित खान-पान के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद टिकट बुकिंग व पूछताछ कार्यालय सहित महिला व पुरुष यात्री प्रतीक्षालयों का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने सहायक स्टेशन मास्टर व पूछताछ कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को अपना परिचय देते हुए विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं।

उन्होंने प्लेटफार्म नंबर पांच की बाउंड्री से लगी अवैध किचन में छापा मारकर आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ को मौके पर मिला सामान कब्जे में लेने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पकड़ी गई किचन से यात्री गाड़ियों में सवार यात्रियों को अनाधिकृत रूप से खान-पान सामग्री बेचने को  लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से वाणिज्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही मुख्य टिकट निरीक्षक व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को लखनऊ स्थित मंडल मुख्यालय तलब किया है। उच्चाधिकारी के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक व मंडल की कैटरिंग अनुभाग की टीम ने आकर गहन जांच की।

ये भी पढ़ें- बड़े-बड़े तो नहीं कर पाते वो महज पांच साल के बच्चे ने Kanpur में कर दिखाया...मात्र चार के अंदर स्कूल के बगल से ऐसे हटवाया शराब ठेका, पढ़ें- पूरी खबर