संभल: सड़क पार करते समय कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत, खेत से लावारिस पशुओं को निकालकर जा रहा था घर

संभल: सड़क पार करते समय कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत, खेत से लावारिस पशुओं को निकालकर जा रहा था घर

कैलादेवी/ संभल,अमृत विचार। लावारिस पशुओं को खेत से निकालकर सड़क पार कर रहे किसान को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कंटेनर को छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने …

कैलादेवी/ संभल,अमृत विचार। लावारिस पशुओं को खेत से निकालकर सड़क पार कर रहे किसान को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कंटेनर को छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव गौहत निवासी सोराज व नरवेश दोनों भाइयों का संभल गवां मार्ग पर शकरपुर के पास खेत है। रविवार शाम सोराज भाई के साथ खेत पर पशुओं से बचाने के लिए फसल की रखवाली करने के लिए गया था। दोनों भाई खेत पर चारपाई डालकर सो गए थे।

देर रात फसल में लावारिस पशुओं के आने की आहट होने पर सोराज की नींद खुल गई। वह भाई को सोता छोड़कर पशुओं को फसल से निकालने के लिए चला गया। पशुओं को खेत से निकालकर वह सड़क पार कर रहा था। तभी गवां की ओर से आ रहे कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर सड़क पर जा गिर गया। तभी नरवेश की नींद खुल गई और वह घटना स्थल पर पहुंचा। उसने देखा को सोराज सड़क पर पड़ा हुआ था और अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो चुकी थी।

भाई को मृत अवस्था में देखकर उसकी चीख निकल गई। चीख पुकार को सुनकर आसपास में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने फोनकर हादसे की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस कंटेनर को कब्जा में लेकर थाना लेकर आ गई। परिजनों ने बताया कि सरोज अपने पीछे एक तीन वर्ष व एक छह माह के दो बेटों को छोड़कर गया है। जिससे मृतक की पत्नी मधु का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-संभल : दो घरों में नकब लगाकर नकदी व जेवर समेत लाखों का माल उड़ाया