संभल: डिजायर ग्रुप के सामने जंगल में मिली सिर कटी लाश, मचा हड़कंप

संभल: डिजायर ग्रुप के सामने जंगल में मिली सिर कटी लाश, मचा हड़कंप

सम्भल, अमृत विचार। सम्भल रजपुरा थाना क्षेत्र की दिल्ली अनूपशहर हाईवे पर स्थित टी पाइंट पुलिस चौकी से पचास मीटर की दूरी पर स्थित डिजायर ग्रुप के सामने जंगल में एक सिर कटा हुआ युवक का शव पड़ा हुआ था। लोगों कुछ इस तरीके के कयास लगा रहे हैं। कि हत्यारोपी पहचान को छुपाने की …

सम्भल, अमृत विचार। सम्भल रजपुरा थाना क्षेत्र की दिल्ली अनूपशहर हाईवे पर स्थित टी पाइंट पुलिस चौकी से पचास मीटर की दूरी पर स्थित डिजायर ग्रुप के सामने जंगल में एक सिर कटा हुआ युवक का शव पड़ा हुआ था। लोगों कुछ इस तरीके के कयास लगा रहे हैं। कि हत्यारोपी पहचान को छुपाने की वजह से सिर को काटकर अपने साथ ले गए होंगे।

यह भी पढ़ें- संभल: फोन चलाने से मना करने पर बेटी ने गंगा में लगाई छलांग, छठे दिन मिला शव

दोपहर को खेतों पर काम करने जा रहे थाना क्षेत्र के गांव भोपतपुर के ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सिर कटा शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिससे वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कटे सिर की जंगल में तलाश की, लेकिन सिर का कहीं पता नहीं चल सका।

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक के पहन कपड़े सफेद शर्ट व गुलाबी पेंट के आधार पर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने शव को पहचानने से मना कर दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद, तहसील गुन्नौर क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धु भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। लाख कोशिशों के बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टी पाइंट चौकी के पास एक सिर कटा युवक का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। क्योंकि हत्या आरोपी शव की पहचान छुपाने के लिए सिर को धड़ से अलग अपने साथ ले गए और कहीं फेंक दिया होगा। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जल्द ही शव की शिनाख्त कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- संभल: दुल्हन ने निकाह के एक घंटा बाद दिया बेटे को जन्म, जानें पूरा मामला