संभल: फोन चलाने से मना करने पर बेटी ने गंगा में लगाई छलांग, छठे दिन मिला शव

संभल: फोन चलाने से मना करने पर बेटी ने गंगा में लगाई छलांग, छठे दिन मिला शव

संभल, अमृत विचार। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में दो दिन पहले रात को फोन चलाते वक्त पिता ने अपने दोनों  बेटे व बेटी को डांटा था। पिता की डाट बेटी के मन में बैठ गई। हफ्ता भर पहले बीए की छात्रा ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अनूपशहर की गंगा में  छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके शव …

संभल, अमृत विचार। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में दो दिन पहले रात को फोन चलाते वक्त पिता ने अपने दोनों  बेटे व बेटी को डांटा था। पिता की डाट बेटी के मन में बैठ गई। हफ्ता भर पहले बीए की छात्रा ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अनूपशहर की गंगा में  छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके शव गोताखोरों ने काफी तलाश की थी लेकिन इसके शव का कहीं पता नहीं चल पाया था। वहीं, शनिवार को छात्रा का शव नरोरा गंगा बैराज पुल के नीचे गंगा में उतराता मिला। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा।

ये भी पढ़ें- संभल: सड़क हादसे में किशोर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव रजौरी निवासी 19 वर्षीय कोमल पुत्री राजकुमार जेपी यूनिवर्सिटी में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। 26 सितंबर को वह घर से कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए पहुंची थी। 12 बजे के बाद कॉलेज से निकलकर वह गंगा के पुल पर पहुंची और अपने फुफेरे भाई को फोन कर बताया कि मैं आज के बाद आपको कभी नहीं मिल पाऊंगी। मम्मी पापा को अवगत करा देना और इतना कहकर उसने पुल से गंगा में छलांग लगी दी।

फुफेरे भाई की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें एक बैग व एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह राहगीरों ने गुन्नौर तहसील के नरोरा बैराज पर शव को गंगा में उतराता देखा और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर शव को गंगा से बाहर निकाला। छात्रा के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि आत्महत्या करने से दो दिन पहले देर रात तक भाई बहन के मोबाइल चलाने पर डांट दिया था और फोन बंद कर सो जाने के लिए कहा था। हर रोज की तरह वह 26 सितंबर को जेपी यूनिवर्सिटी अनूप शहर में पढ़ाई करने गई थी। जिसके बाद अनूप शहर गंगा पुल पर से छलांग लगाने की सूचना मिली थी।

पुलिस के साथ मिलकर गोताखोरों से काफी तलाश कराई लेकिन कोई अता पता नहीं चला। जिसके बाद गंगा नरोरा घाट पर शनिवार को उसका शव मिला है। बेटी की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- संभल: कार गिरोह का पर्दाफाश, प्रधानपति समेत पांच सदस्य गिरफ्तार