फैंस के लिए शाहरुख खान ने खोले अपने घर के दरवाजे, एक रात के लिए चुकानी होगी मोटी रकम

फैंस के लिए शाहरुख खान ने खोले अपने घर के दरवाजे, एक रात के लिए चुकानी होगी मोटी रकम

शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। किंग खान अब उनके लॉस एंजिल्स वाले लग्जीरियस बंगले में रह सकते हैं। दरअसल, सुपरस्टार का ये शानदार और दिल को लुभाने वाला घर AIRbnb पर अवेलेबल है। हालांकि, इसमें आपको रात गुजारने के लिए आपको मोटी रकम चुकानी होगी।

2025 (15)
लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्स हवेली शाहरुख खान की सबसे शानदार संपत्तियों में से एक है. 6 बेडरूम वाली ये हवेली तमाम तरह की सुविधाओं से लैस है.

2025 (16)
शाहरुख खान का ये बंगला सांता मोनिका, रोडियो ड्राइव और वेस्ट हॉलीवुड के पास है। घर के आसपास कई सारे पड़े हैं, जो घर की रोनक और भी बढ़ा देते हैं। 

2025 (18)
2019 में शाहरुख खान ने खुद अपने इस घर की झलक लोगों को दिखाई थी। उन्होंने अपने इस बंगले की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स अकाउंट पर शेयर की थी।

2025 (19)
शाहरुख के घर में एक लैविश पूल और टेनिस कोर्ट है। इसके चारों तरफ पेड़ लगे हुए हैं, जो इसे एक बीच लुक प्रदान करते हैं।

2025 (22)
इस आलीशान बंगले का इंटीरियर एक रॉयल लुक देता है। स्टेटमेंट झूमर और क्लासी फर्नीचर के साथ पूरे घर को सजाया गया है। अगर आपभी शाहरुख खान के इस शानदार घर में रहना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए मोटी रकम चुकानी होगी। 

2025 (23)
AIRbnb के मुताबिक इस घर में एक रात के लिए आपको 1.96 लाख रुपए अदा करने होंगे।

2025 (24)
बता दें कि शाहरुख खान से पहले भी कई सारे सेलिब्रिटीज अपने घर को किराए पर दे चुके हैं। इनमें एक नाम जाह्ववी कपूर का भी है, जिन्होंने अपना चेन्नई वाला घर फैंस के लिए किराए पर रहने के लिए ओपन कर रखा है।

यह भी पढ़ेः चीन की अमेरिका पर सख्ती ने खोले भारतीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं के लिए दरवाजे, मिला सुनहरा मौका: जीटीआरआई