रुद्रपुर: आधा दिन दफ्तर और आधा दिन क्षेत्र में रहेंगे खंड विकास अधिकारी

रुद्रपुर: आधा दिन दफ्तर और आधा दिन क्षेत्र में रहेंगे खंड विकास अधिकारी

रुद्रपुर,अमृत विचार। अब जिले के खंड विकास अधिकारी आधा दिन दफ्तर में बैठेंगे और आधा दिन क्षेत्र भ्रमण कर सरकारी कार्यों का सत्यापन करेंगे। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुये कहा कि कृषि आधारित रोजगार सृजन से जुड़ें कार्यों को योजनाओं में शामिल करें। मनरेगा व …

रुद्रपुर,अमृत विचार। अब जिले के खंड विकास अधिकारी आधा दिन दफ्तर में बैठेंगे और आधा दिन क्षेत्र भ्रमण कर सरकारी कार्यों का सत्यापन करेंगे। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुये कहा कि कृषि आधारित रोजगार सृजन से जुड़ें कार्यों को योजनाओं में शामिल करें।

मनरेगा व एनआरएलएम कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक खंड विकास अधिकारी गांव-गांव तक नहीं पहुंचेंगे, तब तक गांव की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में सही से पता नहीं चल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बार मनरेगा में सीमेंट आधारित कार्यों को शामिल नहीं किया जाये, बल्कि कृषि एवं कृषि पर आधारित रोजगार सृजनात्मक योजनाओं को शामिल किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं का जियो टैग नही होगा, ऐसी योजनाओं का भुगतान किसी भी दशा में न किया जाये।

उन्होंने एनआरएलएम के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, रेशम आदि विभाग आपसी समन्वय से समूह आधारित कार्य करना सुनिश्चित करें। इंटीग्रेटेड फार्मिंग को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने काशीपुर तथा सितारगंज में दो क्लस्टर बनाने के निर्देश उप निदेशक मत्स्य को दिये। उन्होंने चयनित लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं से जोड़ने को कहा। उद्यान विभाग जिले में जगह-जगह फलदार पौधों का रोपण करे।

खटीमा में योजनाओं की धीमी गति पर फटकार
जिलाधिकारी ने खटीमा में विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा। साथ ही सोशल ऑडिट से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी खटीमा को दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार, उप निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य, हरीश चंद्र जोशी, जीजी गोस्वामी, नवीन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की