ड्रग इंस्पेक्टर के पांच ठिकानों से चार करोड़ रुपये नकद के साथ सोना-चांदी बरामद

ड्रग इंस्पेक्टर के पांच ठिकानों से चार करोड़ रुपये नकद के साथ सोना-चांदी बरामद

पटना। बिहार राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को पटना और गया में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर चार करोड़ रुपये नकद के अलावा सोना-चांदी और भारी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ …

पटना। बिहार राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को पटना और गया में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर चार करोड़ रुपये नकद के अलावा सोना-चांदी और भारी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित (डीए) करने का मामला दर्ज कर पांच ठिकानों पर छापेमारी की गयी।

टीम ने पटना के सुल्तानगंज इलाके में उनके आवास के अलावा पटना और गया में भी चार अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार करोड़ रुपये नकद, सोने और चांदी के गहने तथा भारी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए। तलाशी अभियान अंतिम समाचार मिलने तक जारी है । इस वजह से कुल उजागर हुई संपत्ति में और वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़े –निवारक नजरबंदी कानून के तहत प्राप्त शक्तियां असाधारण, नियमित तौर पर इस्तेमाल नहीं की जा सकती