हल्द्वानी: सपा ने आंदोलनकारियों का किया सम्मान, जलाई 21 सौ मोमबत्तियां

हल्द्वानी: सपा ने आंदोलनकारियों का किया सम्मान, जलाई 21 सौ मोमबत्तियां

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी ने आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। इससे पहले कालाढूंगी चौराहे पर पहुंचकर 21 सौ मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बनभूलपुरा स्थित सपा कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम मौजूद हुकुम सिंह कुंवर, केदार पलड़िया, मोहनी रावत, भगवती बिष्ट, जानकी जोशी को आंदोलनकारी रूप में सम्मानित किया। सपा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी ने आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। इससे पहले कालाढूंगी चौराहे पर पहुंचकर 21 सौ मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बनभूलपुरा स्थित सपा कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम मौजूद हुकुम सिंह कुंवर, केदार पलड़िया, मोहनी रावत, भगवती बिष्ट, जानकी जोशी को आंदोलनकारी रूप में सम्मानित किया। सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद ने कहा कि उत्तराखंड बनने के दो दशक बीतने के बावजूद अब तक बनीं सरकारें पर्वतीय निवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरीं हैं। सरकारें बनने के बाद भी लगातार पलायन हुआ।

कोई विकास ऐसा नहीं हुआ, जिसे याद रखा जाए। जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे ने कहा कि पहाड़ों में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ घोषणाएं होती रही हैं। उत्तराखंड के लोगों का दुर्भाग्य रहा है कि अब तक जो भी सरकार आई सिर्फ वादे लेकर आई और उनको कभी न पूरा करने का खिताब लेकर गई। जनता हर चुनाव में बड़ा परिवर्तन करती है, इस बार भी वह यही मन बना रही है। महानगर अध्यक्ष अख्तर अली, उमेश राणा, राजेश आर्या, वसीम नेता, लईक, अनम मलिक आदि मौजूद रहे।