रामपुर : इमामबाड़ा किले से शुरू हुआ जरीह का जुलूस, या अली मौला की सदाओं से गूंजी फिजा

रामपुर, अमृत विचार। इमामबाड़ा किला से शनिवार को जरीह का जुलूस बरामद हुआ। या हुसैन-या हुसैन और या अली मौला-या अली मौला की सदाओं से फिजा गूंज उठी। माहे मोहर्रम शुरू होते ही इमामबाड़ों में मजलिस, मातम,रौशनी और नजरों-नियाज का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को इमामबाड़ा किला से निकले जरीह के जुलूस में …
रामपुर, अमृत विचार। इमामबाड़ा किला से शनिवार को जरीह का जुलूस बरामद हुआ। या हुसैन-या हुसैन और या अली मौला-या अली मौला की सदाओं से फिजा गूंज उठी। माहे मोहर्रम शुरू होते ही इमामबाड़ों में मजलिस, मातम,रौशनी और नजरों-नियाज का सिलसिला शुरू हो गया है।
शनिवार को इमामबाड़ा किला से निकले जरीह के जुलूस में अजादारों ने नोहाख्वानी और मातम किया। जरीह का जुलूस इमाबाड़ा किला से इमामबाड़ा कदीम पहुंचा। जुलूस में अजादारों ने मातम किया और कामिल नकवी ने नोहाख्वानी की। नवेद मियां ने बताया कि मोहर्रम का चांद शुक्रवार 29 जुलाई को नहीं दिखा था। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी, इदारए शरैय्या फिरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान फरंगी महली और ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के महासचिव मौलाना तसनीम मेहंदी ने इसकी पुष्टि की थी।
लिहाजा रविवार 31 जुलाई को पहली मोहर्रम होगी और आशूरा नौ अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि इमाबाड़ा खासबाग में हो रहे अशरा-ए-मजालिस को मौलाना अली मोहम्मद नक़वी खिताब फरमा रहे हैं। इमामबाड़ा खासबाग में रात पौने आठ बजे मजलिस शुरू होगी, जिसमें सभी धर्मो के लोग शामिल होते हैं। इमामबाड़ा मकबरा जनाबे आलिया और इमामबाड़ा किला मर्दाना में सुबह में मजलिस हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि इमामबाड़ा खासबाग, गुलज़ारे रफत, किला, मकबरा जनाबे आलिया, कर्बला शरीफ और मकबरा नवाबजाद आबिद अली खां में रिवायती तौर पर मजलिसों, रौशनी और नजरों-नियाज का सिलसिला शुरू हो गया है। सबील-ए- हुसैन भी लगाई जा रही हैं। मेहंदी, जुलजनाह और ताजिये के जुलूसों की तैयारियां पूरी हैं। शनिवार को इमामबाड़ा किला से बरामद जरीह के जुलूस में पूर्व मंत्री नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, शाही औकाफ के मुतवल्ली नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां, पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां, शबाब हुसैन, आरिफ हुसैन, तस्लीम सहरी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मथुरा: SSP कार्यालय के सामने महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप