रामपुर: गांधी समाधि स्थल पर गूंजी रघुपति राघव राजाराम की धुन

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। गांधी समाधि स्थल पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले गांधी समाधि …
रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। गांधी समाधि स्थल पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले गांधी समाधि पर ध्वजारोहण किया और पुलिस फोर्स ने तिरंगे को सलामी दी।
शनिवार को स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरियां निकालीं और सभी स्कूलों की प्रभात फेरियां भारत माता की जय, वंदेमातरम का उदघोष करते हुए गांधी समाधि पहुंचीं। राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान और रामधुन रघुपति राघव राजाराम पतित के पावन सीता राम की… प्रस्तुत दी। जिलाधिकारी ने यहां सभी को राष्ट्रप्रेम, सत्य और अहिंसा पर आधारित शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कहा कि देश की उन्नति में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने और देश को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाने वाले अमर महापुरुषों और शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। रामपुर की ऐतिहासिक धरती से महात्मा गांधी का अटूट रिश्ता है। रामपुर की धरती में बापू की अस्थियां दफ्न हैं। रामपुर में ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी है जहां विद्वान लेखकों की पुस्तकें और पांडुलिपियां हैं उनका लाभ हम सभी को लेना चाहिए। महापुरुषों के सपनों का देश बनाने और देश की उन्नति में हर प्रकार से अपना योगदान देने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहना है।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह, डिप्टी कलेक्टर निरंकार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डा. विवेकानंद गंगवार, जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह, राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज की प्रधानाचार्य जमाल फातिमा समेत अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।